Connect with us

सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम में पहुंची प्रशासनिक टीम, ग्रामीणों की 17 शिकायतें दर्ज

उत्तराखंड

सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम में पहुंची प्रशासनिक टीम, ग्रामीणों की 17 शिकायतें दर्ज

 

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देश पर मंगलवार को जनपद के ब्रह्मवाड़ी गांव में ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने की।

बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में पहुंचे और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।कार्यक्रम के दौरान कुल 17 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश और भूस्खलन से सड़क अवरूद्व होने पर प्रशासन का त्वरित एक्शन, जनमन को राहत

अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने पंचायत भवन और अटल आवास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।कार्यक्रम में ग्रामीणों ने मुख्य रूप से सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और राजस्व संबंधी समस्याएं उठाईं। अपर जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को मौके पर ही निर्देश जारी किए।

यह भी पढ़ें 👉  एलआईसी में निकली नई भर्ती, कोई भी ग्रेजुएट भर सकता है फॉर्म, आवेदन शुरू

अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम इसी उद्देश्य की पूर्ति का माध्यम है, जहां लोगों की समस्याएं मौके पर दर्ज कर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि जन समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को दी श्रद्धांजलि…
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top