उत्तराखंड
देहरादून में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, पैसिफिक ग्रुप के अलग-अलग ऑफिस ताबातोड़ छापेमारी
देहरादूनः राजधानी देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां आयकर विभाग की टीम राजपुर रोड़ स्थित पैसिफिक ग्रुप के अलग-अलग ऑफिस में इनकम टैक्स ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। जिससे हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान इनकम टैक्स की टीम ने टैक्स चोरी से संबंधित कई अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक राजपूर क्षेत्र स्थित पैसिफिक मॉल में ही ग्रुप के 2 लेमन स्टार ऑफिस में इनकम टैक्स की टीम कंपनी से जुड़े कई दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है। बताया जा रहा है कि पैसिफिक ग्रुप के अलग-अलग कार्यालयों में इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमें कार्रवाई कर टैक्स चोरी से संबंधित कई अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है। हालांकि, किसी गड़बड़ी को लेकर अभी अधिकारिक पुष्टि इनकम टैक्स द्वारा नहीं की गई है।
बता दें कि इनकम टेक्स डिपार्टमेंट ने इस कार्रवाई को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया है। टीम ने रेड की जा इतनी गोपनीय रखी गई है। सुबह ही टीम राजपुर थाने पहुंची यहां से सीधे फोर्स को साथ लेकर अलग अलग स्थानों पर जहां से बिल्डर के दफ्तर व अलग अलग स्थानों पर रेड की जानकारी है।