Connect with us

28 मार्च 2022 दिन सोमवार का पंचांग और राशिफल

उत्तराखंड

28 मार्च 2022 दिन सोमवार का पंचांग और राशिफल


दिनांक- 28 मार्च 2022

आज का पंचांग

दिन – सोमवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास –  चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- एकादशी
नक्षत्र – श्रवण
योग – सिद्ध
करण- बालव
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
सूर्योदय- 5:58
🌹आज व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत ।
आने वाला व्रत:- प्रदोष त्रयोदशी व्रत -मंगलवार ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के  7:30 से 9:00 एवं 3:00 से 4:29 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य—  उ.भा.नक्षत्र में
सांस्कृतिक कोश🌸🌻
सीता हरण से पूर्व मारीच ने सोने का मृग बनकर आया था।
🌚 राहु काल :- दिन के 10:40 से 12:08 बजे तक ।

         आज का सुविचार🌼🌺

जो अपने मन की स्थिति को बदल लेता है वह अपने परिस्थिति को भी बदल देता है ।

28 मार्च का राशिफल—-

मेष: दिन की शुरुआत व्यस्तता भरा रहेगा लेकिन शाम होते होते सब ठीक हो जाएगा l धीरे धीरे दिन आपके पक्ष में हो जाएगा l कार्यालय में आपके काम की सराहना होगी l धन संबंधी योजनाओं पर विचार करेंगे l परिवार में शांति रहेगी l आज प्रेम संबंधों के लिए दिन काफी अच्छा है l अपने प्रियजन से मिलने के लिए मन उत्साहित रहेगा l

यह भी पढ़ें 👉  आज 9 दिसंबर को सोना हुआ और सस्ता, जानिए क्या रहा भाव…

वृषभ: आज आप मानसिक रूप से थके रहेंगे l किन्तु शरीर में फुर्ती बनी हुई रहेगी l मेहनत अधिक और फल कम मिलेगा l लेन-देन के काम सावधानी से करे विवाद हो सकता है l परिवार का सहयोग प्राप्त होगा l बच्चों को लेकर तनाव हो सकता है l साथी से मनमुटाव हो सकता है l वाणी पर संयम रखें l सेहत में सुधार होगा l

मिथुन: आज किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी जिस से आगे जाकर आपको बहुत लाभ मिलेगा l आज जिस काम में हाथ डालेंगे उस में सफलता हासिल होगी I परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बनेगा l आज का दिन हर काम के लिए शुभ है l दोस्तो की मदद से कोई लाभ मिलेगा l

कर्क: आज आर्थिक मामलों के लिए दिन मध्यम रहेगा l किसी नए प्रस्ताव पर विचार करेंगे किन्तु आज पर्सनल रिश्तों के लिए दिन बहुत प्रभावशाली रहेगा l परिवार में कोई आयोजन हो सकता है l लेकिन अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें l आपकी कहीं बात से रिश्तों में दरार आ सकती है l सोच समझ कर बोले l मूड अच्छा रहेगा l

सिंह: आज आपका फोकस काम पर रहेगा l कार्यालय में आप आत्मविश्वास के साथ काम करेंगे l जिसमें सब प्रभावित होंगे l रिश्तों की अहमियत को भी समझने की कोशिश करेंगे l परिवार को समय देंगे l जीवन साथी को कोई उपहार भी दे सकते हैं l आज के दिन अपने प्रेम का इजहार अवश्य करे l

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया 06 फॉरेंसिक वाहनों का फ्लैग ऑफ…

कन्या: आज का दिन आनंदमय रहेगा l स्वास्थ्य भी बेहतर होगा l धन का लाभ होगा l कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी l रचनात्मक कामों से जुड़े लोगों को कोई नया अवसर या इनाम मिल सकता है l मूड अच्छा रहेगा l घर परिवार में कोई मंगल काम हो सकता है l जीवन साथी से प्रेम बढ़ेगा l

तुला: आज आप शारीरिक थकान महसूस कर सकते हैं l सेहत का ख्याल रखने की कोशिश करें l आर्थिक विकास होगा l पुराने उधार चुकता होंगे l घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी l बच्चों के साथ कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बन सकता है l अविवाहित लोगों को शादी के प्रस्ताव मिलेंगे l

वृश्चिक: आज आप काम करने में सुस्ती का अनुभव कर सकते हैं l शरीर में आलस्य रहेगा l काम पर ध्यान दें l वैसे दिन अच्छा है आर्थिक लाभ प्राप्त होगा l लोगों की मदद भी करेंगे l कोई नया प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है l लव लाइफ के लिए दिन बढ़िया है पार्टनर के साथ समय बतायेंगे l

धनु: आज का दिन काम करने में निकल सकता है l अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए नई योजना पर काम करेंगे l धन कमाने के अवसर मिलेंगे l पुराने दिए उधार वापस मिल सकते हैं l अचानक किसी से मुलाकात होगी जो आगे आपके लिए फायदेमंद साबित होगी l घर में खुशी का वातावरण रहेगा l

यह भी पढ़ें 👉  चमोली जनपद के नारायणबगड़ ब्लॉक में सेवा इंटरनेशनल ने बाटे मधुमक्खी के बक्से

मकर: आज मन में कई नकारात्मक ख्याल आयेगे l मन उदास रह सकता है l धन कमाने के कई रास्ते खुलेंगे l पर अनावश्यक खर्चों से परेशान हो सकते हैं l कुछ नया सीखने का प्रयास कर सकते हैं l परिवार में माहौल अच्छा रहेगा l आज जीवन साथी के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं l शादी के प्रस्ताव मिलेंगे l

कुंभ: आज आपकी जादुई बातों से कई काम बनते हुए नजर आयेंगे l आज आप बातचीत से सब का मन मोह लेंगे l उधार दिया पैसा वापिस मिल सकता है l आर्थिक स्थिति मजबूत होगी l परिवार में आपका सम्मान बढ़ेगा l जीवन साथी से प्रेम रहेगा l स्वास्थ्य का ख्याल रखें l

मीन: आज आर्थिक उन्नति के योग हैं l आय में वृद्धि होगी l नौकरी व्यापार में लाभ की स्थिति बनी हुई है l अटके हुए काम पूरे होंगे l आज आत्मविश्वास से भरपूर होकर सभी काम पूरा करेंगे l पुराने दोस्तों से मिलने का कार्यक्रम बन सकता है l काम के सिलसिले में यात्रा हो सकती है l परिवार में मधुरता रहेगा। अविवाहित लोगों को शादी का प्रस्ताव मिलेगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top