Connect with us

29 मार्च 2022 दिन मंगलवार का पंचांग और राशिफल

उत्तराखंड

29 मार्च 2022 दिन मंगलवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 29 मार्च 2022 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन – मंगलवार संवत्सर नाम – राक्षस युगाब्दः- 5123 विक्रम संवत- 2078 शक संवत -1943 अयन – सौम्य (उत्तरायण) गोल – याम्य (दक्षिण) ऋतु – वसंत काल (राहु)- दक्षिण दिशा मास – चैत्र पक्ष – कृष्ण पक्ष तिथि- द्वादशी नक्षत्र – धनिष्ठा योग – साध्य करण-

दिनांक- 29 मार्च 2022

आज का पंचांग

दिन – मंगलवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- द्वादशी
नक्षत्र – धनिष्ठा
योग – साध्य
करण- तैतिल
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
सूर्योदय- 5:57
आज व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत पारणा -गोघृतेन व प्रदोष त्रयोदशी व्रत ।
आने वाला व्रत:- प्रदोष चतुर्थी व्रत – बुधवार ।
अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 7:26 से 8:52 एवं 01:33 से 3:04 तक।
पाक्षिक सूर्य— उ.भा.नक्षत्र में
सांस्कृतिक कोश
लंका में अक्षय कुमार को हनुमानजी ने मारा था।
राहु काल :- दिन के 3:08 से 4:40 बजे तक।

आज का सुविचार

 

वर्तमान में किए गए परिश्रम से ही भविष्य का निर्धारण होता है।

29 मार्च का राशिफल—-

मेष: आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा l नौकरी व्यवसाय में अच्छे नतीजे मिलेंगे l आज नए लोगों के माध्यम से अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं l वाहन खरीदने का निर्णय ले सकते हैं l परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा l बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल होगी l

वृषभ: आपका आज का दिन काम को समर्पित रहेगा l आप काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे l जिन योजनाओं पर काम कर रहे थे उनको पूरा करेंगे l पैसो के लाभ के लिए दिन अच्छा है l आर्थिक लाभ होगा l परिवार का सहयोग मिलेगा l बाहर घूमने फिरने का प्रोग्राम बनेगा l

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न योजनाओं के लिए दी वित्तीय स्वीकृति…

मिथुन: आज का दिन खास रहने वाला है l आप का झुकाव आज सुख सुविधाओं को बेहतर बनाने में रहेगा l नौकरी बिजनेस में स्थान परिवर्तन करने पर विचार कर सकते हैं l सहकर्मियो का परस्पर सहयोग मिलेगा l परिवार में किसी मंगल कार्य की शुरुआत हो सकती है l बच्चों से स्नेह बढ़ेगा l नए रिश्ते बन सकते हैं l

कर्क: आज का दिन काम काज के नजरिए से भागदौड़ भरा लेकिन व्यक्तिगत मामलों में सुकून देने वाला रहेगा l कार्यालय में फिजूल की बहस बाजी से आप परेशान रह सकते हैं l अपनी वाणी पर संयम रखें l मेहनत के अनुरूप सफलता न मिलने पर गुस्सा बढ़ सकता है l लेकिन परिवार का पूरा समर्थन मिलेगा l बच्चों के साथ समय व्यतीत होगा l

सिंह: आप को आज सकारात्मक रहने की आवश्यकता है l किसी की सलाह लेकर ही कोई निवेश करें सफलता प्राप्त होगी l धन प्राप्ति के लिए नई योजना पर विचार विमर्श करेंगे l किसी बहस में न पड़े परेशानियों में फंस सकते हैं l सब से शांत रह कर ही बात करे l परिवार में तालमेल रहेगा l प्रेमी से नाराज हो सकते हैं l

यह भी पढ़ें 👉  साधूराम इण्टर कालेज, इन्टेंसिव केयर शैल्टर का कार्य हुआ शुरू, भिक्षावृत्ति पर लगेगी रोक…

कन्या: आज आपका का दिन बढ़िया रहेगा l शाम तक आप मौज मस्ती में रहेंगे l जहां से सोचा न था उन स्रोतों से धन लाभ होगा l भूमि भवन की खरीदारी कर सकते हैं l घर में खुशहाली रहेगी l सबको लेकर बाहर घूमने जा सकते हैं l आज मूड अच्छा रहेगा l समय का सदुपयोग करे l

तुला: आज आप स्फूर्ति से भरपूर रहने वाले हैं l जो काम अटके हुए थे उनको बड़ी तेजी से पूरा करेंगे l नौकरी व्यापार में तरक्की हो सकती है l धन लाभ होगा l पूंजी निवेश कर सकते हैं l पार्टनर के साथ खरीदारी करने जा सकते हैं l घर परिवार में किसी आयोजन में शामिल होने के अवसर मिलेंगे l शादी के प्रस्ताव मिलेंगे l

वृश्चिक: आज का दिन बेहतरीन रहेगा l पुराने दिनों की अपेक्षा आज का दिन आप बेहतर महसूस करोगे l कार्यालय में आपकी प्रशंसा हो सकती है l मेहनत का फल मिलेगा l परिवार में मधुरता बनी रहेगी l बच्चों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं l पार्टनर के साथ वाद विवाद हो सकता है वाणी पर संयम रखें l

धनु: आज का दिन संयम से बिताएं l कार्यक्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है l कोई जरूरी काम अटक सकता है l विरोधी परेशान कर सकते हैं l तकनीकी और मीडिया से जुड़े हुए लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा l परिवार का साथ मिलेगा l प्रेम में सफल रहेंगे प्रेमी से उपहार मिल सकता है l

यह भी पढ़ें 👉  डीएम देहरादून ने सुनी जन-समस्याएं, अधिकारियों को दी यह सख्त हिदायत…

मकर: आज का दिन महत्वपूर्ण रहेगा l कार्यक्षेत्र में प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनेगा जिससे आपको लाभ होगा l नौकरी व्यापार में नए सौदों से लाभ की स्थिति बनेगी l स्वास्थ्य अच्छा रहेगा l जीवनसाथी से तालमेल बिगड़ेगा l लेकिन प्रेम संबंधों के लिए दिन अच्छा रहेगा l शादी का प्रस्ताव मिल सकता है l

कुंभ: आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा l आर्थिक स्थिति में सुधार होगा l रचनात्मक कामों में रुचि बढ़ेगी l नौकरी व्यापार में लाभ मिलेगा l दोस्तों की मदद से कोई बड़ा काम बन सकता है l जीवन साथी से प्रेम रहेगा l परिवार में किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं l मूड अच्छा रहेगा l

मीन: आज का दिन आपको बहुत समय तक याद रहेगा l आप बहुत सकारात्मक ऊर्जा से भरे हुए रहेंगे l मान सम्मान की प्राप्ति होगी l लाभ की स्थिति बनी हुई है l मन प्रसन्न रहेगा l मेहनत का फल प्राप्त होगा l परिवार में सुख शांति बनी रहेगी l जीवन साथी का सहयोग मिलेगा l प्रेम में सफलता प्राप्त होगी

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top