Connect with us

स्वर्ण मंदिर अमृतसर के लिए शुरू होने जा रही नई ट्रेन, टाइमटेबल जारी…

उत्तराखंड

स्वर्ण मंदिर अमृतसर के लिए शुरू होने जा रही नई ट्रेन, टाइमटेबल जारी…


उत्तराखंडवासियों के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि मंगलवार से स्वर्ण मंदिर अमृतसर के लिए एक साप्ताहिक और ट्रेन मिलने जा रही है। इस ट्रेन का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट प्लेटफार्म नंबर 1 से हरी झंडी दिखाएंगे। जिसका टाइमटेबल जारी किया गया है। इस ट्रेन के शुरू होने से कुमाऊंवालों को राहत मिल सकेगी।

मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर के लिए ये ट्रेन लालकुआं रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। ट्रेन में सवार होकर रुद्रपुर में सिख समुदाय से भेंट कर इस ट्रेन को रुद्रपुर से भी हरी झंडी दिखाकर अमृतसर के लिए रवाना करेंगे। कल होने वाले उद्घाटन को लेकर के लालकुआं में प्लेटफार्म नंबर एक पर तैयारियां प्रारंभ कर दी है। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

  • 15015/15016 लालकुआँ- अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को लालकुआं से तथा 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से चलाई जाएगी।
  • 15015 लालकुआँ-अमृतसर एक्सप्रेस 05 मार्च, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुआँ से 13.40 बजे प्रस्थान कर रूद्रपुर सिटी से 14.18 बजे, मुरादाबाद से 16.15 बजे, सहारनपुर से 20.30 बजे, अम्बाला से 22.10 बजे, लुधियाना से 23.56 बजे तथा दूसरे दिन जलन्धर सिटी से 00.55 बजे छूटकर अमृतसर 02.20 बजे पहुंचेगी।
  • 15016 अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 05.55 बजे प्रस्थान कर जलन्धर सिटी से 07.07 बजे, लुधियाना से 08.12 बजे, अम्बाला से 10.05 बजे, सहारनपुर से 11.25 बजे, मुरादाबाद से 15.00 बजे तथा रूद्रपुर सिटी से 16.50 बजे छूटकर लालकुआँ 17.35 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें 👉  आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रलिया को रौंदकर जीता खिताफ

 

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top