Connect with us

उत्तराखंड की रजत जयंती पर शिरकत करेंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री… 

उत्तराखंड

उत्तराखंड की रजत जयंती पर शिरकत करेंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री… 


देवभूमि उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे करने जा रही है। इस ऐतिहासिक अवसर को भव्य बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाले रजत जयंती समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

इस भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को जिले के सभी मजिस्ट्रेटों और संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी की ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव देहरादून 2025 में टिहरी के कलाकारों ने बांधा समां

डीएम ने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने बताया कि समारोह में राज्य आंदोलन की झलक, लोक संस्कृति की झंकार और आधुनिक विकास की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल को विभिन्न जोन और सेक्टरों में बांटते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की जाएं। प्रत्येक सेक्टर के लिए प्रभारी अधिकारी नामित कर तत्काल ड्यूटी आदेश जारी किए जाएं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को हर स्तर पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी: सीएम धामी

स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एम्बुलेंस और चिकित्सक टीम की तैनाती के भी निर्देश दिए गए। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य पंडाल, वीआईपी और आमजन के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल, जलपान, पार्किंग, प्रवेश एवं निकास मार्गों को सुव्यवस्थित करने को कहा गया।

डीएम ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित कर 24 घंटे राजस्व टीम तैनात रहेगी। साथ ही लोक निर्माण विभाग को स्थल का डिजाइन और लेआउट तैयार कर सेफ्टी सर्टिफिकेट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की रजत जयंती पर्व, नई ऊर्जा, नए संकल्प, 03 से 09 नवंबर तक मनाएंगे रजत जयंती सप्ताह,

उन्होंने कहा कि रजत जयंती समारोह में प्रदेशभर से लोग शामिल होंगे, इसलिए बाहर से आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए भी समुचित व्यवस्था की जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम सदर हरिगिरी, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top