उत्तराखंड
हादसाः हंसी-खुशी परिवार संग घूमने आई महिला खाई में गिरी, मची चीख-पुकार
उत्तरकाशी: हंसी खुशी परिजनों के साथ पश्चिम बंगाल से हर्षिल और गंगोत्री घूमने आई एक महिला काल में मुंह में समा गई। बताया जा रहा है कि महिला टहलते हुए गहरी खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंती पुलिस ने आर्मी की मदद से रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। महिला की मौत से कोहराम मच गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गंगोत्री और हर्षिल घूमने आई मधुमिता भूमिक पत्नी गोपाल भूमिक उम्र 41 वर्ष निवासी 126/1 MG रोड 13 A हरिपुरदेवा पश्चिम बंगाल हर्षिल में लक्ष्मी नारायण मन्दिर के समीप अचानक 30 मीटर खाई में जा गिरी। परिजनों की चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे स्थानीय लोंगो ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खाई में गिरी महिला का रेस्क्यू कर आर्मी अस्पताल हर्षिल पहुंचाया, जहां से घायल महिला को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर किया गया। महिला पर्यटक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
The post हादसाः हंसी-खुशी परिवार संग घूमने आई महिला खाई में गिरी, मची चीख-पुकार first appeared on Uttarakhand Today News.