Connect with us

Big Breaking: स्वास्थ्य विभाग ने जारी की तीर्थयात्रियों के लिए नई गाइडलाइन, जानें नियम…

उत्तराखंड

Big Breaking: स्वास्थ्य विभाग ने जारी की तीर्थयात्रियों के लिए नई गाइडलाइन, जानें नियम…


देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। यात्रा शुरू हुए अभी 6 दिन हुए लेकिन अब तक 20 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अव्यवस्थाओं के चलते केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम जाने वाले 20 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।  ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गया है। विभाग ने तीर्थयात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की है। यात्रा पर आने से पहले अब  श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का विशेष ध्यान रखना होगा। पढ़े गाइडलाइन…

चारधाम यात्रा- 2022 हेतु स्वस्थ्य एवं सुरक्षित यात्रियों को दिशानिर्देश (Advisory)

  •  स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत ही यात्रा के लिए प्रस्थान करें।
  • पूर्व से बीमार व्यक्ति अपने चिकित्सक का परामर्श पर्चा एवं चिकित्सक का संपर्क नम्बर अवश्य साथ रखें।
  • अति वृद्ध एवं बीमार व्यक्तियों एवं पूर्व में कोविड से ग्रसित व्यक्तियों के लिए यात्रा पर न जाना या कुछ समय के लिए स्थगित करना उचित होगा।
  • गर्म एवं ऊनी वस्त्र साथ में अवश्य रखें।
  • हृदय रोग, श्वसन रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप से ग्रस्त रोगी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाते समय विशेष सावधानी बरते।
  • उपरोक्त बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति पर्याप्त मात्रा में दवाईयां साथ रखे एवं चिकित्सक द्वारा लिखी गयी दवाईयों एवं परामर्श पर्ची यात्रा के दौरान अपने साथ रखें।
  • लक्षण जैसे- सिर दर्द होना, चक्कर आना, घबराहट का होना, दिल की धड़कन तेज होना, उल्टी आना, हाथ-पांव व होठों का नीला पड़ना, थकान होना, सांस फूलना, खाँसी होना अथवा अन्य लक्षण होने पर तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे एवं 104 हैल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क करें।
  • धूम्रपान व अन्य मादक पदार्थों के सेवन से परहेज करें।
  • सनस्क्रीन एसपीएफ 50 का उपयोग अपनी त्वचा को तेज धूप से बचाने के लिए करें।
  • यू०वी किरणों से अपनी आंखों के बचाव हेतु सन ग्लासेस / पोलराईज ग्लासेस का उपयोग करें।
  • यात्रा के दौरान पानी पीते रहे और भूखे पेट ना रहे।
  • लम्बी पैदल यात्रा के दौरान बीच-बीच में विश्राम करें। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में व्यायाम से बचें।
  • किसी भी स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी हेतु 104 हैल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क करें।
  • एम्बुलेंस हेतु 108 हैल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क करेंगे।
यह भी पढ़ें 👉  सुश्री प्रियंका भट्ट ने चम्पावत में जिला पूर्ति अधिकारी के रूप में संभाला कार्यभार

वहीं बताया जा रहा है कि चार धाम यात्रा पर 20 लोगों की मौत के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। चार धाम यात्रा पर 20 लोगों की मौत के बाद पीएमओ ने भी रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद उत्तराखंड स्वास्थ विभाग सभी हुई मौतों के कारण और इस पर रिपोर्ट बनाने में जुटा हुआ है। माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा प्रभावित बीमार और बुजुर्ग श्रद्धालु है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  मैनुअल स्कैवेंजर्स, सफाई कर्मी और उनके आश्रितों को सरकारी योजना का लाभ देने के लिए लगेंगे शिविर
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top