उत्तराखंड
Breaking: मौसम का बदला रहेगा मिजाज, पढ़िए अपने जिले का मौसम अपडेट…
देहरादून आईएमडी ने तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए सुबह 6:00 बजे से 9:00 तक राज्य के टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, एवं पिथौरागढ़, जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तीव्र से अति तेज दौर होने की संभावना जताई है साथ ही मौसम विभाग ने शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र तीन घंटे में लालडांग में 84 असरोरी में 43 लकस्सर में 26 नैनी डांडा में 26 रिखड़ीखाल में 12.5 मोहकमपुर में 10,5 रुड़की में 10 हाथी बकडकला में 07 नैनीताल ज्यौलीकोट 0 4.5 भीमताल में 02.5 चंपावत में 2.5 मालदेवता में 02 मोरी. पंचेश्वर में 01.5 तथा सैंसुइ में 01. मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है इस दौरान मौसम
विभाग ने 20 जुलाई तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के पिथौरागढ़. बागेश्वर. जनपदों में 17 और 18 जुलाई को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तेज दौर से अति तेज दौर होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में येलो अलर्ट के साथ कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तेज दौर होने की बात करते हुए लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की बात कही है।