Connect with us

स्वरोजगार उद्यमियों को प्रोत्साहित करने पहुंचे जिलाधिकारी

उत्तराखंड

स्वरोजगार उद्यमियों को प्रोत्साहित करने पहुंचे जिलाधिकारी


राज्य स्थापना दिवस के दिन आज जिलाधिकारी प्रशांत आर्य उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेकर अपना व्यवसाय आरम्भ करने वाले नवउद्यमियों को प्रोत्साहित करने पहुंचे। उत्तरकाशी जोशीयाडा में श्री जसपाल पंवार द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जिम खोला है जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा किया गया।

उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जोशीयाडा में अन्य दो उद्यमी श्री सौरभ भट्ट लाइब्रेरी संचालक तथा श्री शिवम संतरी अर्बन कैफे संचालक है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा इन उद्यमियों के द्वारा संचालित व्यावसायिक इकाइयों का भ्रमण किया गया। ये सभी जनपद के निवासी हैं तथा स्वरोजगार से पूर्व अन्यत्र कार्य कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  Notatki na mankietach - Free Book Download

उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी प्राप्त होने के उपरांत उन्होंने स्वयं का व्यवसाय करने का निर्णय लिया। उक्त योजना के अंतर्गत इच्छुक बेरोजगार युवकों को बैंक के माध्यम से वित्त पोषित करते हुए स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु सहयोग प्रदान किया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत 25 से 35 प्रतिशत तक सब्सिडी या अनुदान का लाभ राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Philosophie Des Salles Obscures: Lettres Pédagogiques Sur Un Registre De La Vie Morale - Livre

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने इस पहल की सराहना की और कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इनसे प्रेरित होकर अन्य बेरोजगार युवा भी स्वरोजगार से जुड़ सकते है जो युवाओं को पलायन छोड़कर व्यवसाय से जुड़ने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ें 👉  The Underpainter - Read online

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दीपेंद्र कोहली, जीएम डीआईसी शैली डबराल उपस्थित रही।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top