Connect with us

कार्यभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने पैदल मार्ग से यात्रा कर लिया बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद

उत्तराखंड

कार्यभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने पैदल मार्ग से यात्रा कर लिया बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद


रुद्रप्रयाग: 20 जून को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) बैच 2018 के अधिकारी प्रतीक जैन ने जिला अधिकारी, रुद्रप्रयाग के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के अगले ही दिन, 21 जून को प्रतीक जैन ने गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक की पैदल यात्रा कर यात्रा मार्ग की जमीनी स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान आम श्रद्धालुओं से मुलाकात कर यात्रा अनुभव, कठिनाइयों और सुझावों को गंभीरता से सुना।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग के सारी गांव में करीब 50 होम स्टे, वर्षभर रहती है पर्यटकों की आवाजाही

निरीक्षण के दौरान जैन ने कई महत्त्वपूर्ण सुविधाओं का जायजा लिया, जिनमें शामिल हैं:
जल मशीनों की कार्यप्रणाली
चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता और आपातकालीन तैयारियाँ
एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) कार्यालय का निरीक्षण
साफ-सफाई, आवासीय व्यवस्था और यात्रियों की सुविधा हेतु बनाए गए विश्राम स्थलों की स्थिति

यह भी पढ़ें 👉  डीएम बंसल के प्रयासों से 14 मूकबधिर अनाथ बालिाओं को अब उनका नया आशियाना मिला

नवनियुक्त डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केदारनाथ यात्रा को और अधिक सुरक्षित, सुगम एवं श्रद्धालु हितैषी बनाने के लिए सभी आवश्यक सुधार शीघ्रातिशीघ्र सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि “यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” जैन का यह दौरा यह सुनिश्चित करता है कि जिला प्रशासन मैदान से जुड़कर, प्रत्यक्ष निरीक्षण के माध्यम से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अब आस्था पथ और मंदिर प्रांगण से होंगे बाबा केदारनाथ के दर्शन, केदारपुरी में लगाए गए एलसीडी टीवी
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top