Connect with us

उत्तराखंड का मौसम: देहरादून, सहित पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड

उत्तराखंड का मौसम: देहरादून, सहित पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी


उत्तराखंड में अगले एक दो दिन बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 31 अगस्त को पांच जिलों में जिसमें देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य जिलों में व उधमसिंह नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह एक सितम्बर को भी राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 1 सितम्बर के लिए देहरादून नैनीताल बागेश्वर पिथौरागढ़ जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 7 प्राचार्यों की पदोन्नति

उत्तराखंड में मॉनसून सीजन में काफी नुकसान हुआ है। पर्वतीय इलाकों में कई जगहों पर बादल फटने से जन और धन की हानि हुई है। शुक्रवार को भी चार जगह बादल फटने से नुकसान हुआ है। प्रदेश की कई हिस्सों में गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार सुबह तक लगातार होती रही। जिससे नदी नाले तूफान पर आ गए और अपने साथ सब कुछ बाहर कर ले गए। पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन होने से 40 से अधिक भवन और गौशाला के साथ ही कई सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। खेतों में मलबा भर गया है तो वहीं विद्युत पोल और पेयजल लाइन में भी क्षतिग्रस्त हो गई है जिसकी वजह से लोगों को बिजली पानी की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रभावितों को बांटी 5.14 लाख की अहैतुक सहायता राशि
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top