Connect with us

गरुड़ से शुरू हुआ “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान

उत्तराखंड

गरुड़ से शुरू हुआ “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान


बागेश्वर: जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में बुधवार को न्याय पंचायत गढ़सेर अंतर्गत ब्लॉक सभागार गरूड़ में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान का शुभारंभ किया गया।
पहले दिन आयोजित कैम्प में आमजन को केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही आवेदन, शिकायत निस्तारण एवं लाभ स्वीकृति की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

जिलाधिकारी ने शिविर में उपस्थित आमजन की शिकायतें सुनीं तथा संबंधित विभागों को त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  Onschuld is als een tere bloem - Boeken zonder beperkingen

यह अभियान राज्य सरकार की एक महत्त्वपूर्ण पहल है, जिसके अंतर्गत 17 दिसंबर 2025 से 45 दिनों तक प्रदेशभर में न्याय पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बहुउद्देशीय कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैम्पों के माध्यम से स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण, ग्रामीण विकास, शिक्षा, कृषि, पशुपालन एवं आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न विभागों की सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  Frühling, Sommer, Herbst und Tod: Vier Kurzromane | PDF

अभियान का उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुँचाना है, जिससे उन्हें कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें। यह पहल शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करते हुए पारदर्शी, जन-सुलभ एवं जवाबदेह प्रशासन को सुदृढ़ करती है।

यह भी पढ़ें 👉  Ubú rey (Letras Universales) | E-book

इसी क्रम में 18 दिसंबर 2025 को कपकोट ब्लॉक के राजकीय हाईस्कूल उत्तरोड़ा तथा बागेश्वर ब्लॉक के इंटर कॉलेज सैंज में विशेष कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख किशन बोरा, एसडीएम वैभव कांडपाल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top