Connect with us

उदीयमान उन्नयन योजना के तहत रुद्रप्रयाग में शुरू हुए ट्रायल

उत्तराखंड

उदीयमान उन्नयन योजना के तहत रुद्रप्रयाग में शुरू हुए ट्रायल


रुद्रप्रयाग, 16 अप्रैल: प्रदेश सरकार द्वारा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संचालित मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना के अंतर्गत जनपद रुद्रप्रयाग में ट्रायल प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इसी क्रम में बुधवार को अगस्त्यमुनि स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालकों के लिए जनपद स्तरीय ट्रायल आयोजित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  शिकायतकर्ता की संतुष्टि को मानक बनाकर किया जाए समस्याओं का निस्तारण-मुख्यमंत्री

जिला खेल समन्वयक शिव सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि बालक वर्ग के इस ट्रायल में जनपद भर से 203 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने बताया कि योजना के तहत चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह ₹1500 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, जिससे वे खेल संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  भारत पर प्रतिबंध का यह शुरुआती दौर… 50% टैरिफ पर झुकने को तैयार नहीं ट्रंप, अब नई धमकी दे दी

उन्होंने बताया कि बताया कि जनपद के तीनों विकासखंडों सहित नगर पालिका क्षेत्र में 14 से 23 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए भी ट्रायल की तिथियाँ निर्धारित कर दी गई हैं। इसके अंतर्गत 21 अप्रैल को बालिकाओं के तथा 22 अप्रैल को बालकों के ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने पलटन बाजार देहरादून में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का किया नेतृत्व

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना से जनपद की प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिलेगा, जिससे वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। साथ ही सभी योग्य प्रतिभागियों से समय पर ट्रायल में प्रतिभाग करने की अपील की।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top